कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक: राहुल गांधी बोले– मिलेगा ज्यादा पावर, लेकिन बढ़ेंगी जिम्मेदारियां भी

रायपुर/दिल्ली: दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक में संगठन को मजबूत करने और जिम्मेदारियों के पुनर्वितरण को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे।

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा, “आपका पावर ज़रूर बढ़ेगा, लेकिन इसके साथ आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी में निष्क्रिय लोगों और बैठकों से दूर रहने वालों को हटाया जाएगा, जबकि सक्रिय और मेहनती कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेदारी और ताकत सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में इस दिशा में योजनाएं बनाई जाएंगी।

राहुल और खड़गे के निर्देशों से संगठन में मनमानी करने वाले कुछ बड़े नेताओं को झटका लगा है। इस मौके पर खड़गे ने भी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा, “आप लोग संकट के समय पार्टी के साथ खड़े रहे, जमीन पर संघर्ष किया। लेकिन जिन्हें मंत्री और चेयरमैन बनाया गया, वे पार्टी छोड़कर चले गए। असली योद्धा वही है जो मुश्किल समय में पार्टी का साथ देता है।”

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version