रायपुर नगर के विकास को मिलेगी गति, लोक कर्म विभाग की पहली बैठक संपन्न

रायपुर, 26 मार्च 2025। रायपुर नगर निगम के मेयर-इन-काउंसिल नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के प्रभारी दीपक जैसवाल ने लोक कर्म विभाग की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का आयोजन महात्मा गांधी सदन स्थित नगर निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में किया गया।

बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडेय, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संजय बागड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान दीपक जैसवाल ने रायपुर के विकास कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विभाग पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य करे।

इस बैठक से रायपुर नगर निगम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version