पूनम गुप्ता बनीं RBI की नई डिप्टी गवर्नर, तीन साल का होगा कार्यकाल
दिल्ली: केंद्र सरकार ने अर्थशास्त्री डॉ. पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा और वह माइकल डी. पात्रा की जगह लेंगी, जो जनवरी 2023 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब 7 से 9 अप्रैल के बीच मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अहम बैठक होने जा रही है।
पूनम गुप्ता की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है। यह फैसला भारतीय अर्थव्यवस्था और मौद्रिक नीति संचालन के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इससे पहले, यह पद दो महीने से रिक्त था।
डॉ. गुप्ता इस समय नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक हैं। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद, और नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं। भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान उन्होंने मैक्रोइकॉनॉमिक्स और व्यापार पर बनी टास्क फोर्स की अध्यक्षता भी की थी।
आरबीआई में कुल चार डिप्टी गवर्नर होते हैं—इनमें दो पदभारित अधिकारी, एक अर्थशास्त्री जो मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख करता है, और एक वाणिज्यिक बैंकिंग क्षेत्र से होता है। पूनम गुप्ता की नियुक्ति से न केवल आरबीआई की टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि आर्थिक नीति निर्माण में भी उनकी विशेषज्ञता अहम भूमिका निभाएगी।