कोरबा के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

कोरबा, 14 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। आग ने प्लांट के ITS ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट-3 और यूनिट-4 का उत्पादन बंद करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रांसफार्मर प्लांट में बनी बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। आग तेजी से फैलने के कारण 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी इसकी चपेट में आ गए। दमकल विभाग की टीम पिछले तीन घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

घटना के बाद प्लांट के पास से गुजरने वाले लोग लपटों को देख रुक गए, वहीं कई किलोमीटर दूर से धुएं का काला गुबार साफ नजर आ रहा है। इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है, लेकिन इस हादसे से 210 मेगावाट की दो यूनिटों का उत्पादन ठप हो गया है।

गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच इस हादसे से आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। प्लांट प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि संयंत्र के रखरखाव में लापरवाही इस हादसे का एक बड़ा कारण हो सकती है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version