रायपुर, 11 मार्च 2025। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित महासत्संग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ शामिल हुए। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर द्वारा जनकल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। इसका उद्देश्य राज्य में आजीविका सृजन और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग के इस सहयोग को प्रदेश में रोजगार, शिक्षा और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version