रायपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-53 पर उमरिया स्थित मयूर कॉलेज के पास ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
क्रेन से काटकर निकाले गए शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कार का टायर फटने के कारण वाहन बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराया, फिर ट्रक से जा भिड़ा।
मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक रायपुर के अछोली निवासी थे:
- मोहम्मद फिरोज (47)
- मोहम्मद हसनेन (40)
- मोहम्मद मिराज खान (35)
- मोहम्मद कितुबुदीन (30)
- सोनम खान (35)
हादसे में प्रयुक्त कार का नंबर CG 04 NQ 5063 बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है।