मोहला मानपुर : जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां थाना परिसर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है। पीड़ित महिला ने गांव के दबंगों पर प्रताड़ना और हुक्का-पानी बंद करने का आरोप लगाया है। अंबागढ़ चौकी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जहां अंबागढ़ चौकी थाना परिसर में एक महिला अपने बच्चों पर और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि महिला का परिवार चौकी ब्लॉक के पांगरी गांव का रहने वाला है। जो कि गांव के दबंगों की शिकायत लेकर थाने पहुंंची थी। इस परिवार ने दबंगों पर प्रताड़ना और हुक्का-पानी बंद करने का आरोप लगाया है। फिलहाल अंबागढ़ चौकी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Fight in Government School: क्लासरूम में बवाल… दो शिक्षकों के बीच हुई जमकर मारपीट, लात-घूंसे चले
इधर भिलाई में भी अपनी पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या की कोशिश की है। पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग लगा ली है। जिसके कारण शख्स झुलस गया है। बताया जा रहा है कि वह पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था। जिसकी शिकायत आज पत्नी ने महिला थाना में की थी। जिसके बाद पति ने इस तरह आत्महत्या करने की कोशिश की है। यह घटना वैशालीनगर थाना क्षेत्र की है।