होली पर पुलिस कर्मियों को पानी और बिस्कुट देकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने किया सेवा कार्य
भिलाई, 14 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग, छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने होली के पावन अवसर पर शहर के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए सेवा कार्य किया। गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोग के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें और बिस्कुट वितरित किए।
इस सेवा कार्य में पूर्वी भारत जोन के महासचिव शब्बीर अहमद, प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह, और जिला सदस्य अजय सहारे सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। आयोग के इस पहल की स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की।