डिप्टी सीएम अरुण साव ने पत्रकारों संग मनाई होली, नगाड़ों और फाग गीतों का लिया आनंद
राजधानी रायपुर में News 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मंत्री श्याम बिहारी भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि होली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार साथियों के साथ होली का उत्सव मनाया और नगाड़ों एवं फाग गीतों का खूब आनंद लिया।