शांतिनिकेतन में होली समारोह पर प्रतिबंध, भाजपा ने राज्य सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शांतिनिकेतन के बीरभूम जिले के सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा, “यह पश्चिम बंगाल में पहली बार हो रहा है। पुलिस, प्रशासन और राज्य सरकार विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।”
भाजपा नेता ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला जनता की आस्था और परंपरा के खिलाफ है। वहीं, इस प्रतिबंध को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।