रायपुर : राजधानी में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में तेलीबांधा चौक में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेलीबांधा चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सामने चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में वह ट्रेलर के पिछले हिस्से (ट्राली) के बीच जा घुसी।

CG में दिल दहला देने वाला हादसा, बाढ़ के पानी में बही कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तीनों युवकों की जान पर भारी संकट आ गया है। गनीमत रही कि बाइक सवार सभी युवक सुरक्षित बच निकले। उन्हें मामूली खरोंच तक नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा पूरी तरह से युवकों की लापरवाही और तेज रफ्तार का नतीजा था। ट्रेलर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था, लेकिन ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सीधे पिछले हिस्से में जा टकराई।दुर्घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत युवकों को बाइक से बाहर निकाला और उनकी हालत देखी। सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि ट्रेलर थोड़ी भी तेज रफ्तार से चल रहा होता तो तीनों युवकों की जान पर बन सकती थी।

CG News : दोपहिया वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर… बुधवार से सख्ती, हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद फिर से सवाल उठाए हैं कि आखिर क्यों सड़क पर आए दिन इस तरह की लापरवाही होती है। कई लोगों ने पुलिस से मांग की है कि चौक-चौराहों पर यातायात नियमों के पालन के लिए कड़ी व्यवस्था की जाए और तेज रफ्तार व स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल तेलीबांधा चौक पर हुई इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सड़क पर जरा सी असावधानी जीवन को खतरे में डाल सकती है। युवकों की सुरक्षित बचत को लोग ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं। यह घटना सभी वाहन चालकों के लिए सबक है कि सड़क पर कभी भी जल्दबाजी और लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version