रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा स्थगित, विनोद तिवारी ने किया विरोध
रायपुर, 13 मार्च 2025 – रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को निर्धारित तिथि और समय से 10 मिनट पूर्व दोबारा स्थगित कर चुनाव अवधि बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने इसे लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा करार दिया।
विरोध स्वरूप विनोद तिवारी और उनके साथियों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बार-बार हस्तक्षेप किया जाना निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए खतरा है।