पंजाब कांग्रेस की बैठक में रणनीति पर चर्चा, भूपेश बघेल बोले – ‘पार्टी को मजबूत करने पर दिया जोर’

चंडीगढ़, 13 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब कांग्रेस की बैठक को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में पंजाब की राजनीति से जुड़े छह अहम एजेंडों पर चर्चा हुई।

भूपेश बघेल ने बताया कि सभी नेताओं ने खुलकर अपनी राय रखी और पार्टी को और मजबूत बनाने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, “पंजाब में कांग्रेस पहले से ही मजबूत है, लेकिन माइक्रो मैनेजमेंट की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगली बैठक में पंजाब सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी और इसे बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। कांग्रेस बूथ कमेटियों के गठन, ट्रेनिंग प्रोग्राम, और किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों व नशे की समस्या से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष तेज करेगी।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version