छत्तीसगढ़ भाजपा ने बागी नेताओं पर कसा शिकंजा, 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित
रायपुर, 13 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कोरबा और कोरिया जिलों के नेताओं को 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी उम्मीदवार के रूप में अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने के कारण अरविंद भगत और कृष्ण राजपूत (कोरबा जिला) को निष्कासित कर दिया गया।
इसी तरह, कोरबा जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव में बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर मोनिका भगत और चंद्रकांता राजपूत को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया।
इसके अलावा, कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बागी प्रत्याशी के रूप में उतरने पर सौभाग्यवती सिंह (जिला-कोरिया) को भी 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।