रायपुर में होली पर कड़ी सुरक्षा, 1000 से ज्यादा जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी

रायपुर में होली के त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। 1000 से ज्यादा पुलिस जवानों को शहरभर में तैनात किया गया है, जबकि हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और आईटीएमएस कैमरों से संवेदनशील इलाकों की लाइव निगरानी की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तीन सवारी, कार में तेज़ म्यूजिक बजाने या जबरदस्ती रंग डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में 60 जगहों पर चेक प्वाइंट लगाए गए हैं और होलिका दहन की रात से ही गाड़ियों की जांच शुरू कर दी गई है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला, जबकि रात में 40 पेट्रोलिंग गाड़ियां गश्त करेंगी। संकरी गलियों और मोहल्लों में बाइक गश्त पहले ही शुरू कर दी गई है।

होली के दिन जुमे की नमाज के दौरान दोपहर 1 से 3 बजे तक शहर की सभी मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। अंबेडकर अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

नगर निगम ने त्योहार के दौरान पानी की किल्लत से बचने के लिए भी खास इंतजाम किए हैं। शुक्रवार को सुबह और शाम के अलावा दोपहर 1 से 2 बजे तक एक घंटे के लिए अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगी। फिल्टर प्लांट और इंटकवेल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version