बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट मीट: छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा

बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विभिन्न उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान पर्यावरण के अनुकूल (बायोडिग्रेडेबल) उत्पाद बनाने वाली कंपनी Klene Paks के प्रमुख विमल सिपानी ने मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने राज्य में टेक्सटाइल उद्योग स्थापित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पहल की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण वार्ता हुई। इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के अध्यक्ष अशोक चंडक सहित अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में इस क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर विचार-विमर्श किया। राउंड टेबल बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।

हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पराली से हरित ईंधन बनाने की दिशा में निवेश को प्रोत्साहित किया गया। GPSR आर्या प्राइवेट लिमिटेड के दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात कर जानकारी दी कि उनकी कंपनी राज्य में पराली से कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) के उत्पादन पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में हुई इन महत्वपूर्ण बैठकों से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और हरित विकास को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version