ई-वे बिल लिमिट बढ़ाने और वैट में छूट पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री साय का जताया आभार

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बजट में ई-वे बिल की सीमा बढ़ाने और वैट में छूट की घोषणा पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट किया। चैंबर अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में उनसे मुलाकात कर धन्यवाद दिया।
व्यापारियों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में व्यापारियों को राहत देने और कर के बोझ को कम करने के उद्देश्य से ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने और 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारी माफ करने की घोषणा की है।
66 हजार व्यापारियों को होगा लाभ

अमर परवानी ने कहा कि ई-वे बिल सीमा बढ़ने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं छोटे व्यापारियों के लिए 25 हजार तक की वैट देनदारी माफी से प्रदेश के करीब 66 हजार व्यापारी लाभान्वित होंगे।
सरकार व्यापारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए व्यापार और व्यवसाय के लिए अनुकूल वातावरण बना रही है।

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, शंकर बजाज, अवनीत सिंह, जीतू दोशी और प्रीतपाल सिंह सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version