महिला सशक्तिकरण की बात और सस्ती शराब – सरकार का दोहरा मापदंड: गोपाल साहू

रायपुर, 08 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी (AAP) छत्तीसगढ़ ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। AAP प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू और महिला प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश बघेल ने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।

गोपाल साहू ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर शराब को सस्ता करके उसकी बिक्री को बढ़ावा दे रही है। इससे समाज में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ेगी, जिससे घरेलू हिंसा, पारिवारिक कलह और सामाजिक अव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति महिलाओं और समाज के हित में नहीं है, और प्रदेश की महिलाओं को इस पर आवाज उठानी चाहिए।

महिला प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश बघेल ने सरकार को उसके चुनावी वादों की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने सरकार से मांग की कि होली के अवसर पर प्रत्येक परिवार को एक मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।

गोपाल साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल राजनीतिक प्रतिनिधित्व तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाज में सकारात्मक बदलाव भी जरूरी है। उन्होंने सरकार से अपील की कि शराब नीति में बदलाव किया जाए और सार्वजनिक स्थलों पर शराब की दुकानों को बंद किया जाए, जिससे महिलाओं, बच्चों और परिवारों को इससे होने वाली मानसिक और शारीरिक हानि से बचाया जा सके।

आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की बात कही और महिलाओं से इस विषय पर सक्रिय रूप से आवाज उठाने की अपील की।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version