महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर CBI की कार्रवाई, रायपुर और भिलाई में छापेमारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर CBI की टीम ने आज सुबह दबिश दी। इस कार्रवाई के तहत विधायक देवेंद्र यादव के निवास के साथ-साथ कई अन्य प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

इन अधिकारियों और नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड:

  • विधायक देवेंद्र यादव (रायपुर और भिलाई)

  • राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा

  • आईपीएस अधिकारी: शेख आरिफ, आनंद छाबड़ा, अभिषेक महेश्वरी, अभिषेक पल्लव, प्रशांत अग्रवाल

  • पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टूटेजा

  • एडिशनल एसपी संजय ध्रुव

महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी हो सकती है कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, CBI की यह छापेमारी महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी हो सकती है। अगस्त 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी। इससे पहले, ईडी (ED) ने जनवरी 2024 में इस घोटाले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद यह मामला ACB और EOW (आर्थिक अपराध शाखा) को भी सौंपा गया था।

कुछ दिन पहले ED ने भी मारा था छापा

गौरतलब है कि 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने 11 घंटे तक पूछताछ की थी। जांच के दौरान दस्तावेजों, सोने-चांदी के जेवरातों और परिवार के सदस्यों के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की गई थी। ईडी ने भूपेश बघेल के घर से 33 लाख रुपये नगद बरामद किए थे।

CBI और ED की लगातार कार्रवाई, बढ़ी राजनीतिक हलचल

पहले ईडी की जांच और अब CBI की रेड ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हो रही लगातार जांच और छापेमारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े इस मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version