छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति की शुरुआत: 3 लाख करोड़ के निवेश से चार प्रमुख ऊर्जा परियोजनाएँ होंगी स्थापित

रायपुर, 10 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज राजधानी रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट – 2025” में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शिरकत की। इस सम्मेलन में देशभर से आए कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया और 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की।

इस बड़े निवेश से परमाणु, ताप, सौर और पंप्ड स्टोरेज जैसे विभिन्न ऊर्जा स्रोतों पर आधारित परियोजनाओं की स्थापना होगी, जिससे छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा, “छत्तीसगढ़ ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह निवेश राज्य को एक ऊर्जा हब के रूप में स्थापित करेगा और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हरित भविष्य की नींव रखेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य है, जहां ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए पर्याप्त कोयले का भंडार उपलब्ध है। साथ ही, राज्य में परमाणु ऊर्जा, बैटरी ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर प्रदेश को एक हरित और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस निवेश से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और राज्य पूरे देश के लिए एक ऊर्जा हब के रूप में उभरेगा।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version