बलौदा बाजार जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बृजमोहन अग्रवाल ने किया अभिनंदन
बलौदा बाजार, 10 मार्च 2025 – रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज बलौदा बाजार जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री पवन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री ईशान वैष्णव और जनपद सदस्य श्री हरीश साहू ने उनसे सौजन्य भेंट की।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका नेतृत्व क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।
कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावार जायसवाल और पूर्व सरपंच श्री नारायण साहू भी मौजूद रहे।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि जिला पंचायत का सशक्त नेतृत्व जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को गति देगा और क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करेगा।