छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, आबकारी विभाग ने नई दरों की घोषणा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है। विभाग का दावा है कि 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में 4% तक की कमी आएगी, जिससे 1000 रुपये की बोतल पर ग्राहकों को 40 रुपये तक की राहत मिलेगी। हालांकि, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की तुलना में छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें अब भी अधिक रहेंगी।

आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए रेट ऑफर जारी किए थे, जिससे सप्लाई को कम कीमत पर सुनिश्चित किया जा सके। 20 मार्च को रेट ऑफर खोला गया, जिसमें कंपनियों से बातचीत के बाद समझौता हुआ। इसके आधार पर फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।

नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से लागू होगी, जिसके तहत प्रदेश में शराब बिक्री होगी। विभाग ने इस साल 67 नई शराब दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है और इसके लिए कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। वर्तमान में राज्य में 674 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं।

हालांकि, आबकारी विभाग के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आरोप है कि कुछ चुनिंदा कंपनियों की ही शराब खरीदी जा रही है। इस मुद्दे पर सरकार और विभाग की नीतियों पर लगातार बहस जारी है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version