पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा- “कांग्रेस सरकार की योजनाओं का दोबारा फीता काट रहे हैं”
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि राज्य में भाजपा सरकार कांग्रेस शासन में शुरू की गई योजनाओं का ही श्रेय ले रही है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री की हालिया घोषणाओं और उद्घाटनों को लेकर तंज कसा।
भूपेश बघेल ने लिखा, “कमाल करते हैं प्रधानमंत्री जी! अगर मेरे द्वारा शिलान्यास किए हुए थर्मल पावर स्टेशन का ही पुनः शिलान्यास करना था तो सूचना दे देते। मैं और 10-20 प्रोजेक्ट ऐसे बता देता, जिनका फीता अब दोबारा काट सकते थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो चाबियां हितग्राहियों को सौंपी गईं, वे उन्हीं को मिली हैं जिनके लिए पहली किस्त कांग्रेस सरकार के दौरान जारी की गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री जी को छत्तीसगढ़ में सिर्फ ‘मेमू ट्रेन’ को झंडी दिखाने के लिए बुलाया गया था। कथित ‘सुशासन’ इतना फुस्स निकला कि भाजपा अपना एक भी काम नहीं दिखा पाई।”
बघेल के इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। भाजपा की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके बयान ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है।