सुशासन तिहार में युवक की खुली चुनौती: मंत्री ओपी चौधरी को हटाने की माँग

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार के तहत आयोजित कार्यक्रम में उस समय माहौल गरमा गया, जब ग्राम पंचायत छिबर्रा के एक युवक ने मंच से सीधे कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की माँग कर दी। युवक की इस मांग ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को चौंका दिया।

माना जा रहा है कि यह मांग छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे सकती है। कार्यक्रम के दौरान शत्रुघन सिन्हा ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए ओपी चौधरी को हटाने की बात कही, जिससे मामला और भी गरमाता नजर आ रहा है।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या साय सरकार इस युवा की बातों को गंभीरता से लेगी या फिर सुशासन तिहार महज एक औपचारिकता बनकर रह जाएगा? प्रदेश की जनता अब सरकार की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही है।

क्या वाकई सुशासन तिहार मंच बना जनता की आवाज़ का? या फिर यह सिर्फ एक दिखावटी आयोजन है?

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version