शराब घोटाला मामला: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, 11 अप्रैल तक होगी पूछताछ

रायपुर, छत्तीसगढ़ – शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सोमवार को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने अदालत से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी।

EOW की विशेष अदालत ने कवासी लखमा को एक बार फिर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। अब EOW को 11 अप्रैल तक उनसे पूछताछ का अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि शराब घोटाले में कवासी लखमा की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 15 जनवरी को की गई थी। इससे पहले ED ने उनसे दो बार कार्यालय बुलाकर पूछताछ की थी। गिरफ्तारी से पूर्व लखमा को सात दिन की कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की गई थी। इसके बाद उन्हें 21 जनवरी से 4 फरवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

शराब घोटाले में लगातार जांच तेज होती जा रही है और लखमा की रिमांड बढ़ने से इस प्रकरण में और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version