रायपुर: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी का छत्तीसगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आज केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री किशन रेड्डी का रायपुर पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से भरपूर राज्य है और इसके समग्र विकास में खान एवं कोयला मंत्रालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खनिज आधारित उद्योगों को एक नई दिशा मिलेगी। इससे न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ के खनिज क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देंगी, जिससे राज्य के समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version