छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा कारोबार पर हाईकोर्ट की सख्ती, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीबीआई की कार्रवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। सट्टेबाजी पर प्रतिबंध के बावजूद कई ऑनलाइन कंपनियां लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रही हैं। शासन-प्रशासन की निष्क्रियता को देखते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने इस मामले पर सख्ती दिखाई है और राज्य के गृह सचिव से जवाब तलब किया है।

इस बीच, सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर 11 घंटे की पूछताछ और छापेमारी की। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा कारोबार को लेकर दायर जनहित याचिका के बाद सीबीआई की सक्रियता बढ़ गई है। वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका के तुरंत बाद सीबीआई ने भूपेश बघेल, कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों और वरिष्ठ राजनेताओं के ठिकानों पर छापे मारे। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।

पत्रकार सुनील नामदेव की याचिका में दावा किया गया था कि प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा प्रतिबंधित होने के बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हाईकोर्ट में पेश किए गए सबूतों में कई बड़ी हस्तियों के इस गोरखधंधे में शामिल होने की बात सामने आई थी। उल्लेखनीय है कि सुनील नामदेव वही पत्रकार हैं जिन्होंने भूपेश शासनकाल में सौम्या चौरसिया से जुड़े भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। इसके बाद भूपेश सरकार ने उन्हें कथित फर्जी मामलों में फंसाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब बदली परिस्थितियों में सीबीआई की जांच सुनील नामदेव के दावों को मजबूत कर रही है।

भूपेश बघेल के पूर्व गनमैन कचरू तक पहुंच सकती है सीबीआई जांच

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की जांच अब भूपेश बघेल के पूर्व गनमैन कचरू तक भी पहुंच सकती है। जांच एजेंसी को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल से जुड़े लोगों की भूमिका पर सवाल खड़े कर सकते हैं। यदि सीबीआई को कचरू से जुड़े किसी वित्तीय लेन-देन या अन्य संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिलते हैं, तो उससे भी पूछताछ संभव है। फिलहाल, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच एजेंसियां लगातार नए साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version