माना कैंप नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदगणों का शपथ ग्रहण सम्पन्न, विधायक मोतीलाल साहू रहे शामिल

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के माना कैंप में आज नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव एवं समस्त पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू ने अध्यक्ष संजय यादव सहित सभी पार्षदगणों को सफल कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आशा जताई कि नई नगर पंचायत टीम क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह में नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति देखी गई।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version