रायपुर : अपनी बदजुबानी के लिए मशहूर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा इन विवादों में हैं। बावजूद इसके उनकी जुबान पर कोई लगाम नहीं लग रहा है। अमित शाह का ‘सिर कलम’ करने की बात कहने वाली महुआ मोइत्रा ने अब रायपुर पुलिस को बेवकूफ कहा है।

Operation Sindoor : आतंकी ठिकानों को ऐसे किया तबाह, सेना ने दिखाईं ऑपरेशन सिंदूर की अनदेखी झलकियां; VIDEO

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब इससे चिढ़ी महुआ मोइत्रा ने वीडियो जारी कर रायपुर पुलिस को बेवकूफ कहते हुए अपने आकाओं की नहीं बात नहीं सुनने की बात कहते हुए दिख रहीं हैं।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा FIR के बाद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस (@CG_Police) और रायपुर पुलिस (@RaipurPoliceCG) को टैग करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी की है।

महुआ मोइत्रा ने वीडियो की शुरुआत अमित शाह को सम्माननीय गृह मंत्री कहकर की। महुआ मोइत्रा नए वीडियो में कह रही है कि अंग्रेजी में जो लिखा जाता है या फिर कहा जाता है, हिंदी में उसका अर्थ वह नहीं होता है। वे बयान के लिए दर्ज की गई FIR के खिलाफ कोर्ट जाएगी।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version