भिलाई: महादेव एप केस में कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि से CBI की पूछताछ
भिलाई। महादेव बेटिंग एप मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम गुरुवार को भिलाई पहुंची। टीम ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव उर्फ भोलू से करीब 15 मिनट तक पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान सीबीआई ने राकेश श्रीवास्तव से महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल और शुभम सोनी से उनके संबंधों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, टीम ने उनकी पुश्तैनी संपत्ति और कई प्रॉपर्टियों में की गई पार्टनरशिप को लेकर भी सवाल पूछे। पूछताछ के बाद सीबीआई टीम उनका मोबाइल नंबर लेकर रवाना हो गई।
गौरतलब है कि महादेव बेटिंग एप को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए तैयार किया गया था। इस एप पर यूजर्स पोकर जैसे कार्ड गेम्स सहित क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और टेनिस जैसे खेलों में सट्टा लगा सकते थे। इसकी शुरुआत साल 2019 में भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने की थी।
इस एप के जरिए हुए अवैध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।