भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने दायर की रिवीजन पिटिशन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीडी कांड में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में सीबीआई ने कोर्ट में रिवीजन पिटिशन दाखिल की है। इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह सीबीआई का अधिकार है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने पहले ही भूपेश बघेल को उन्मोचित कर दिया था, लेकिन यह न्यायालयीन प्रक्रिया है और अदालत की सुनवाई के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले की होगी जांच
वहीं, भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि गड़बड़ी किसके कार्यकाल में हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच ईओडब्ल्यू के माध्यम से जांच कराने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने अफसरों पर कार्रवाई की है और अब ईओडब्ल्यू (EOW) इस घोटाले की जांच करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आरोप
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ नहीं रही हैं बल्कि जानबूझकर बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सात साल पुराना सीडी कांड का मामला पहले भी खारिज हो चुका है, लेकिन सरकार इसे छोड़ने को तैयार नहीं है और विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है