बिलासपुर : हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल का पिट्ठू बैग चोरी हो गया. बैग में सर्विस रिवाल्वर, 4 मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ 10 हजार रुपए कैश रखा हुआ था. बुधवार तड़के हुई घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया.

CG News : बच्चों के झगड़े ने लिया खौफनाक रूप, मारपीट में 3 लोग गंभीर घायल

जानकारी के मुताबिक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस रांची 40वीं बटालियन में एएसआई योगेन्द्र प्रसाद ओझा, प्रधान आरक्षक टेलीकाम जितेन्द्र सिंह और आरक्षक बुद्धदेव मलिक पदस्थ हैं. तीनों हटिया स्टेशन से हटिया-दुर्ग ट्रेन से दुर्ग के लिए रवाना हुए. रिजर्वेशन नहीं होने की वजह से तीनों जनरल कोच से सफर कर रहे थे.

SECL कॉलोनी में हंगामा: बंद क्वार्टर में दो युवतियों संग रंगेहाथ पकड़ा गया कर्मचारी, महिला कांस्टेबल ने सिखाया सबक

यात्रा के दौरान एएसआई व प्रधान आरक्षक पिट्ठू बैग में अपना सर्विस पिस्टल, चार मैग्जीन, 24 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व 10 हजार रुपए नकद रख हुए थे.यात्रा के दौरान जवानों की रात 3 बजे चांपा स्टेशन पर आंख लग गई. सुबह 5.50 बजे भाटापारा स्टेशन पर उनकी नींद खुली तो बैग गायब था. ओझा ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी. इस पर ओझा ने बताया कि वह बिलासपुर आ रहे हैं. इस पर उनके पहुंचने का इंतजार किया गया. जब वह पहुंच गए, तब तीनों स्टाफ ने जीआरपी को इस घटना की जानकारी दी.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version