रायपुर : बिरगांव के नागेश्वर नगर में रविवार को बच्चों के मामूली झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। दरअसल, गणेश पंडाल के बाहर 8 से 10 साल के दो बच्चों में विवाद हुआ, जिसका वीडियो एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर स्टेटस डाल दिया। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

SECL कॉलोनी में हंगामा: बंद क्वार्टर में दो युवतियों संग रंगेहाथ पकड़ा गया कर्मचारी, महिला कांस्टेबल ने सिखाया सबक

आरोप है कि वीडियो बनाने वाले पक्ष ने गाली-गलौज के बाद सामने वाले पक्ष की महिला को डंडे से मार दिया। इसके बाद विवाद और बढ़ गया और दूसरे पक्ष ने वीडियो बनाने वाले युवक के घर में घुसकर उस पर, उसके छोटे भाई और उसके मामा पर हमला कर दिया। मारपीट में युवक का हाथ टूट गया और पीठ पर गंभीर चोट आई। उसके छोटे भाई के सिर पर गहरी चोट लगी, वहीं मामा के पैर, घुटने और हाथ में गंभीर चोटें आईं।

करमा तिहार 2025 : सीएम साय बोले – संस्कृति और परंपरा ही हमारी असली पहचान, इन्हें संजोना सबकी जिम्मेदारी

घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष उरला थाना पहुंचे। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की। हालांकि, वीडियो बनाने वाले पक्ष को गंभीर चोटें आने के कारण आरोपियों पर धारा 333 भी लगाई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version