छत्तीसगढ़ में उद्यमिता को बढ़ावा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्यमिता आयोग के गठन की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अग्रसेन धाम, रायपुर में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद बैठक में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में उद्यमिता आयोग के गठन की घोषणा की।

उद्यमिता आयोग से होगा रोजगार सृजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोग छत्तीसगढ़ में उद्यमशीलता की संस्कृति को मजबूत करेगा और रोजगार सृजन की संभावनाओं का अध्ययन करेगा। इसके तहत युवाओं के कौशल विकास और रोजगार प्रशिक्षण के लिए विशेष योजनाएं संचालित की जाएंगी, जिससे राज्य के युवा आत्मनिर्भर बन सकें।

राज्य में स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

उद्यमिता आयोग के गठन से नए स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे राज्य की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस कदम को युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version