बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार व बोलेरो में भिड़ंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में कार में सवार 3 में से 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: स्कूलों की रसोई और डाइनिंग एरिया में लगेंगे CCTV कैमरे

दोनो वाहनों में सवार अन्य युवक किसी तरह से अपने आप को बचाते हुए बाहर निकले। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग के बुझने पर 2 कंकाल भी बरामद किये गये हैं। इस घटना में बचे युवकों को मेकाज रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो और दंतेवाड़ा की ओर से आ रही कार में रात करीब 1 बजे के लगभग किलेपाल के पास अचानक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में पलक झपकते ही आग लग गई। कार के पीछे सीट में सवार युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए कार से बाहर निकल गया, जबकि कार में ड्राइवर सीट में बैठा युवक व बगल की सीट में बैठा युवक निकल ही नही पाए।

Chhattisgarh : SIR के मुद्दे पर सियासी हलचल, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

इससे दोनों जिंदा ही जल गए। बोलेरो में सवार भी युवक किसी तरह बाहर निकल गए। युवकों ने इस मामले की जानकारी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड दी। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। अस्पताल में भर्ती युवक से पूछताछ के बाद ही स्पस्ट हो सकेगा कि घटना कैसे हुई और मरने वाले युवक कौन थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version