कांकेर: कांकेर में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की शिकायत को लेकर भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे. शिकायत के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे. देर रात सांसद भी थाने पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे. आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में बैठकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय भास्वानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

CG Liquor Scam Case: चैतन्य बघेल की जेल से रिहाई मुश्किल, EOW ने रिमांड में लेकर पूछताछ का लिया निर्णय

दरअसल पूरा मामला केंद्रीय गृहमंत्री के वीडियो को छेड़छाड़ कर गलत तरीके से सोशल मीडिया में डाले जाने को लेकर है. कांग्रेस नेता ने अपने फेसबुक वॉल में वीडियो अपलोड किया. जिसे लेकर भाजपा का कहना है कि गृहमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़ कर गलत तरीके डालकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. मामले की शिकायत करने भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे, लेकिन 24 घंटे के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए.

भीषण हादसा: छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं की बस जौनपुर में हादसे का शिकार, 4 की मौत

नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता कोतवाली थाना पहुंच थे. वहीं जानकारी मिलने पर सांसद भोजराज नाग ने भी थाने पहुंचकर FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मामला तनाव पूर्ण बना रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना में ही बैठ जमकर नारेबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता अजय भास्वानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version