रायपुर: आईईडी की चपेट में आने से घायल सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान आलम मुनेश के साथ उनके परिजनों से उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की. इस दौरान घायल जवान का हौसला बढ़ाने के साथ राहत के लिए सरकारी प्रावधानों पर चर्चा की.

Disha Patani House Firing: बरेली में दिशा पाटनी के घर पर कई राउंड चली गोलियां, गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी

नारायण अस्पताल में भर्ती घायल जवान से मुलाकात के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में जवान का बायां पैर क्षतिग्रस्त हुआ है. डॉक्टर ने जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई है. उनके परिवार भी से भी मुलाकात की, इस दौरान (राहत के लिए) सरकारी प्रावधानों को लेकर बात की.

पत्रकारों से चर्चा के दौरान नक्सलियों की सीसी मेंबर सुजाता के आत्मसमर्पण पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुजाता नामक सीसी मेंबर ने तेलंगाना में सरेंडर किया है. सीसी मेंबर अब नक्सलियों में कम रह गए हैं. यही वह ग्रुप है, जो बहला-फुसला कर नक्सलवाद को आगे बढ़ाते हैं. सीसी मेंबर समझ रहे है कि अब उन्हें मुख्य धारा से जुड़कर चलना है.

Raipur Crime : रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में युवक की लाश बरामद, शरीर पर चोट के निशान

गृह मंत्री ने बताया कि नई सरकार बनने के बाद बस्तर में 13 सौ लोगों ने पुनर्वास किया. लगभग साढ़े 12 सौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं साढ़े 400 से अधिक नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं. इसके साथ उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले 4 से 6 महीनों में यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी. नक्सलियों को न्यूट्रलाइज करना या उनका बल कम करने का काम होगा.

बस्तर दशहरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुरिया दरबार के समय केंद्रीय गृहमंत्री आ सकते हैं. मांझी चाहते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा में आए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना बनी हुई है.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version