केंद्रीय सिविल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन संपन्न
रायपुर। केंद्रीय सिविल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन 2 मार्च को रायपुर के रवींद्र मंच, कालीबाड़ी में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा ने शिरकत की।
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग की ओर से प्रदेश महासचिव प्रदुमन शर्मा और प्रदेश सचिव लक्ष्मण सेन ने भी इस अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स के अधिकारों की सुरक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “पेंशनर्स हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी सेवा और योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। सरकार उनके हितों की रक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
वहीं, विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स के अधिकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पेंशन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।