बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने पति और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट में की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने अपने पति तपन देव सोनवानी और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रायपुर की चतुर्थ न्यायालय और उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है। ऐश्वर्या ने कहा कि विवाह के बाद उन्हें चोरी के झूठे आरोप में फंसाकर बदनाम किया गया और उनकी मां व नानी पर कोर्ट परिसर स्थित मेडिकल सेंटर के बॉल रूम में जानलेवा हमला किया गया।

सिंगर ऐश्वर्या पंडित का विवाह 15 नवंबर 2021 को रायपुर के टिकरापारा स्थित आर्य समाज मंदिर में तपन देव सोनवानी से हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके पति ने एकतरफा, मनगढंत और झूठे चोरी के केस में उन्हें फंसाने की कोशिश की। इस मामले में जब ऐश्वर्या ने विरोध जताया तो उन्होंने पति के खिलाफ पहले से दर्ज एफआईआर का भी खुलासा किया, जिसमें दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप शामिल हैं।

ऐश्वर्या का आरोप है कि जब तपन देव सोनवानी ने इस मामले में अग्रिम जमानत ले ली, तो बदले की भावना से उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह पूरा घटनाक्रम उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की एक सोची-समझी साजिश है।

बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं ऐश्वर्या पंडित ने दक्षिण अफ्रीका, चीन, जापान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और तुर्की जैसे देशों में अपनी संगीत प्रस्तुतियों के जरिए छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्हें 19 जनवरी 2025 को इंटरनेशनल मोटिवेशन 2 और दादा साहेब फाल्के सम्मान में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के रूप में सम्मानित किया गया।

अब यह देखना होगा कि न्यायालय इस गंभीर प्रकरण पर क्या रुख अपनाता है और ऐश्वर्या को न्याय कब तक मिल पाता है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version