प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर के मोहभट्टा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे के सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभा की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों से बैठक व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री सुशांत शुक्ला और श्री धरमजीत सिंह भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा एवं सभा स्थल की व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय तैयारियां की जा रही हैं, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।