रायपुर : राजधानी रायपुर में तेज रफ़्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आए दिन तेज रफ़्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बीच राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे के समय कार में 5 युवक सवार थे।

Vice Presidential Election: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का नामांकन आज, पीएम मोदी बनेंगे प्रस्तावक

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में देर रात वीआईपी रोड पर रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया। जहां तेज रफ्तार महिंद्रा थार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

भारतमाला घोटाला: 43 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा, EOW-ACB की 20 ठिकानों पर दबिश

बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version