रायपुर : राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद है. जोरा स्थित यूको बैंक में रविवार की रात चोरी करने का प्रयास हुआ है. चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़ा और अंदर घुस गए. लेकिन लॉकर तोड़ पाने में उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद सामान अस्त-व्यस्त कर भाग निकलने की आशंका है. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

छात्रा की मौत से हड़कंप: कन्या आवासीय विद्यालय में फांसी पर लटकी मिली लाश, परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने रविवार देर रात योजना बनाकर जोरा स्थित यूको बैंक पहुंचे और पीछे का कांच तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद लॉकर को तोड़ने का काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

SCO Summit: मुंह ताकते रह गए शहबाज शरीफ, जब सामने से निकल गए PM Modi और पुतिन– देखें वीडियो

सोमवार सुबह जब बैंक का शटर खोला गया तो कर्मचारियों के होश उड़ गए. अंदर का सामान बिखरा पड़ा था, पीछे की खिड़की टूटी हुई थी और लॉकर को भी नुकसान पहुंचाया गया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, मतदान से पहले PM Modi ने NDA सांसदों को डिनर पर बुलाया

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version