जगदलपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक के अंतर्गत ग्रुप-1 कनिष्ठ प्रबंधक, कन्सट्रक्शन एवं मेन्टेनेन्स, उप प्रबंधक (उपयंत्री), ग्रुप-2 कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), ग्रुप-3 कनिष्ठ प्रबंधक-(2) आईटी एवं प्रोग्रामर, कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक प्रोग्रामर, तथा सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) सीबीजेएम 23 भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 सितम्बर 2025 रविवार को पूर्वान्हः 11 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक परीक्षा केन्द्र 1701 शासकीय काकतीय पीजी काॅलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, 1702 शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज धरमपुरा क्रमांक-03 जगदलपुर, 1703 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर, 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 01 जगदलपुर, 1705 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर तथा 1706 शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर में किया गया है।

CM विष्णुदेव साय का आरोप: “ओबीसी समाज से आते हैं मोदी, इसलिए कांग्रेस करती है उनका अपमान”

उपरोक्त परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर ढाई घंटा पहले पंहुचना होगा, जहां मेन गेट में मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण जांच की जायेगी। फिर वीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र एवं कोई भी एक पहचान पत्र के सत्यापन जांॅच की कार्यवाही की जायेगी। परीक्षार्थियों को इंटरनेट से निकाला हुआ मूल प्रवेश पत्र जो साफ सुथरा हो लाना आवश्यक होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहन कर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण सख्त वर्जित है।

PM Modi Japan Visit : जापानी महिलाओं ने दिखाया खांटी भारतीय अंदाज, राजस्थानी पोशाक में गाया लोकगीत, पीएम मोदी का स्वागत

साथ ही घड़ी पर्स, मोबाईल, बेल्ट जूता, मोजा, ईलेक्ट्रानिक उपकरण, हाथ में कड़ी, धागे कोई भी संचार का साधन स्कार्प, टोपी, चश्मा आदि पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी का फोटो अगर नहीं आ पाता है तो उसे वर्तमान का 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लाना होगा। समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदनी साहू मो. नं. +91-7898632929 को नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा-2 जगदलपुर मो. नं. +91-9827491253 डाॅ. अनिल श्रीवास्तव को समन्वयक नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक प्राध्यापक, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा-2, जगदलपुर मो. नं. +91-7000974126 डाॅ. अजय सिंह ठाकुर को सहायक समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version