सिंगर जुबीन गर्ग के अकास्मिक निधन को लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैन्स के बीच शोक की लहर है। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘लोगों ने असम में भी जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। सिंगर के शव का पोस्टमार्टम सिंगापुर में किया गया था। आज सुबह से लोग मांग कर रहे हैं कि असम में भी एक और पोस्टमार्टम कराया जाए।’
एम्स के डॉक्टर रहेंगे मौजूद
सीएम ने कहा, ‘केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से इस बारे में चर्चा की है। मंगलवार सुबह, जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा और एम्स के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इसमें 1 घंटे से 1:30 घंटे का समय लगेगा।’
पोस्टमार्टम के बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लाया जाएगा शव
सीएम सरमा ने कहा, ‘पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद, जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को फिर से अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे। इस दौरान मेघालय के उपमुख्यमंत्री और मेघालय सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे।’
सिंगापुर में हुई मौत
बता दें कि असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग (52) की अचानक मौत ने पूरे राज्य को शोक की लहर में डुबो दिया है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दौरान उनकी जान चली गई।
कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया के पूर्व निजी सचिव जयचंद कोसले गिरफ्तार, EOW ने मांगी 14 दिन की रिमांड
NEIF के लिए गए थे सिंगापुर
जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में परफॉर्म करने सिंगापुर पहुंचे थे। 19 सितंबर को एक यॉट पार्टी के दौरान वे समुद्र में स्कूबा डाइविंग उतरे और वहां उनकी डूबने से मौत हो गई।
40 से अधिक भाषाओं में गाए गाने
जुबीन गर्ग, जिन्हें ‘असम की आवाज’ कहा जाता था। जुबीन ने असमिया, बंगाली और हिंदी फिल्मों में 40 से अधिक भाषाओं में गाने गाए। बॉलीवुड में उनका गाना ‘या अली..’ ने खासा उपलब्धि दिलाई।