रायपुर में होली पर कड़ी सुरक्षा, 1000 से ज्यादा जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी
रायपुर में होली के त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। 1000 से ज्यादा पुलिस जवानों को शहरभर में तैनात किया गया है, जबकि हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और आईटीएमएस कैमरों से संवेदनशील इलाकों की लाइव निगरानी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तीन सवारी, कार में तेज़ म्यूजिक बजाने या जबरदस्ती रंग डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में 60 जगहों पर चेक प्वाइंट लगाए गए हैं और होलिका दहन की रात से ही गाड़ियों की जांच शुरू कर दी गई है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला, जबकि रात में 40 पेट्रोलिंग गाड़ियां गश्त करेंगी। संकरी गलियों और मोहल्लों में बाइक गश्त पहले ही शुरू कर दी गई है।
होली के दिन जुमे की नमाज के दौरान दोपहर 1 से 3 बजे तक शहर की सभी मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। अंबेडकर अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
नगर निगम ने त्योहार के दौरान पानी की किल्लत से बचने के लिए भी खास इंतजाम किए हैं। शुक्रवार को सुबह और शाम के अलावा दोपहर 1 से 2 बजे तक एक घंटे के लिए अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगी। फिल्टर प्लांट और इंटकवेल में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
Related posts:
- मोवा से जोरा तक 15 किमी एक्सप्रेस-वे: 25 लाख लोगों को फायदा, 7 सिग्नल पर 15 मिनट बचेंगे
- महासमुंद में महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम, डॉ. एकता लंगेह ने किया संबोधित
- रायपुर: कोटा-गुढ़ियारी मार्ग पर खड़े दोपहिया वाहनों में अचानक आग, जांच में जुटा प्रशासन
- रायपुर में आर्ट ऑफ लिविंग का महासत्संग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति, सरकार और AOL के बीच हुआ महत्वपूर्ण एमओयू