बेमेतरा और बागबाहरा में भीषण सड़क हादसे, 9 की मौत, कई घायल

बेमेतरा और बागबाहरा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

पहला हादसा बेमेतरा में हुआ, जहां होली मनाने घर लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दूसरा बड़ा हादसा एनएच-353 पर बागबाहरा के पास हुआ, जहां एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान:

  1. राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर (52)
  2. बिन्देश्वरी ठाकुर (48)
  3. वैभवी ठाकुर (19)
  4. तृप्ति ठाकुर (32)
  5. सरोजनी ठाकुर (37)
  6. कार चालक सूरज कंसारी (30)

जानकारी के अनुसार, कार (CG 04 QA 4757) रायपुर से बागबाहरा जा रही थी, जबकि ट्रक (HR 56 B 7341) बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहा था। आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार में सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला।

पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version