रायपुर: महापौर के बेटे ने बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन, आतिशबाज़ी और केक काटने का वीडियो वायरल, प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल

रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर जमकर आतिशबाज़ी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर केक काटा गया और आतिशबाज़ी की गई।

इस घटना ने कानून व्यवस्था और प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ दिन पहले ही रायपुर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत कई युवाओं को सड़क पर केक काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में अब महापौर के बेटे के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, यह देखने वाली बात होगी।

विवाद बढ़ने के बाद रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा, “मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवार की वजह से किसी को परेशानी हुई है तो मैं माफी मांगती हूं। सभी बच्चों को यह समझना होगा कि सड़क पर नहीं, बल्कि घर के अंदर केक काटना चाहिए। मैं आश्वासन देती हूं कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या महापौर के बेटे पर भी वैसी ही कार्रवाई होती है जैसी पहले अन्य युवाओं पर की गई थी।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version