नई दिल्ली, 20 फरवरी 2025। दिल्ली में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक ऐसा लम्हा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने एनडीए के तमाम नेताओं से मुलाकात की, लेकिन जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बारी आई, तो नज़ारा कुछ खास हो गया।

जैसे ही पीएम मोदी की नजर विष्णुदेव साय पर पड़ी, उन्होंने बड़े ही गर्मजोशी और आत्मीयता से उनका हाथ थाम लिया। सिर्फ एक औपचारिक अभिवादन नहीं, बल्कि यह मजबूत रिश्ता और भरोसे का प्रतीक बना। पीएम मोदी ने न केवल साय से लंबी बातचीत की, बल्कि छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा करते हुए उनका हाथ भी देर तक थामे रखा।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version