रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस से बेखौफ होकर अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला किया। इतना ही नहीं, एक पक्ष ने दूसरे पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता स्वयं धारा 307 का आरोपी है जो साल 2023 मई महीने से फरार चल रहा था। मगर आज अचानक वो आरोपी थाने में बैठकर मारपीट का मामला दर्ज करवा लेता है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है।

आरोपी हैप्पी लंबे समय से था फरार

डीडी नगर थाना क्षेत्र में पुराने धारा 307 से जुड़े मामले को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई। जानकारी के अनुसार, आरोपी हैप्पी लंबे समय से फरार था। उसके खिलाफ 12 अगस्त 2022 को योगिंदर साहू उर्फ नानू ने डीडी नगर थाने में हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज कराया था। तब से वह तीन वर्षों से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आज शाम पुराने मामले को लेकर हैप्पी का गौरव हेपट से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पहले बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फोन पर धमकी देने तक पहुँच गया। हैप्पी ने फोन पर गौरव गैंग के अन्य सदस्यों को बुलाकर झड़प को और उग्र कर दिया।

CG NEWS : चार टीके एक साथ लगने से 2 महीने की बच्ची की मौत, परिवार ने आंगनबाड़ी केंद्र पर लापरवाही का लगाया आरोप

सूत्रों के अनुसार, फोन पर धमकियाँ दी गईं और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बयान ले रही है। डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुराने मुक़दमे के आरोपी हैप्पी के खिलाफ मामला दर्ज है और उसकी तलाश पहले से चल रही थी। आज हुई झड़प के बाद स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। गौरव गैंग से जुड़े अन्य युवकों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आपस में भिड़े हुए हैं। पहले लाठी और डंडों से हमला किया जाता है, फिर पत्थरबाजी शुरू होती है। वीडियो में एक कार से हमला करने का प्रयास भी दिख रहा है, जिसमें लोग भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो को लेकर शहर में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर हैरानी और चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इस मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो आज का है या पुराना, इसकी भी तस्दीक की जा रही है ताकि जांच सही दिशा में आगे बढ़े।

CG CRIME : प्रेम प्रसंग के चलते भाई-बहन पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीडी नगर क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल बढ़ गए हैं। लोग पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। कई नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं पर जल्द रोक लगाई जाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएँ समाज में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी और दोषियों को कानून के तहत सजा दी जाएगी। डीडी नगर क्षेत्र की यह घटना शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version