बिलासपुर: मंगला धूरीपारा आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ 4 टीके लगाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला धूरीपारा का है. बताया जा रहा है कि दो माह की स्वर्णिका मरावी को परिजन टीका लगवाने के लिए मंगला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गए थे. आरोप है कि यहां बच्ची को एक साथ 4 टीका लगा दिया गया. टीका लगने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और मौत हो गई.

रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी: ATC सिग्नल फेल, कई फ्लाइट्स कैंसिल

परिजनों का कहना है कि वे बच्ची को जन्म के बाद का टीका लगवाने के लिए लेकर गए थे, लेकिन एक साथ 4 टीका लगाने से बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने मामले में टीका लगाने में लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्ची के मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ कलेक्टोरेट परिसर जाकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version